हरियाणा में नाबालिग सगी बहनों का यौन उत्पीड़न, बुआ व फूफा पर वेश्यावृत्ति के आरोप
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 04:10 PM (IST)
यमुनानगर : 2 नाबालिग सगी बहनों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। किशोरियों से उसकी बुआ व फूफा वेश्यावृत्ति करवा रहे हैं। महिला थाना पुलिस ने 2 केस आरोपियों पर दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार 13 व 15 वर्षीय 2 सगी बहनें अपनी दादी के पास रहती हैं। उनकी बुआ उनसे गलत काम करवाती है। विरोध करने पर मारपीट करती है। इसमें उनकी दादी भी साथ दे रही है।
15 वर्षीय किशोरी के साथ फूफा भी गलत काम कर चुका है। बुआ अपने घर पर अधेड़ उम्र के जितेंद्र, रमेश व सुभाष नामक व्यक्तियों को बुलाती और वे गलत काम करते। इसके बदले में वे दादी व बुआ बुआ को 3 से 5 हजार रुपए देते। ये रुपए भी बुआ व दादी ही रखतीं। एक किशोरी ने बताया कि एक दिन रात को बुआ ने उसे घर पर बुलाया। यहां पर बुआ व फूफा दोनों ने शराब पी। शराब के नशे में फूफा ने गलत काम किया। विरोध करने पर बुआ ने मारपीट की। इतना ही नहीं, सिर के बाल भी काट दिए। आरोप है कि बुआ ने रुपयों के चक्कर में उनसे भरत व प्रवीण नामक युवकों पर झूठा केस दर्ज करवा दिया। अब उस पर एक अधिवक्ता के साथ शहर से बाहर जाने का दबाव बना रहे हैं। महिला थाना से जांच अधिकारी कमला देवी व अमरदीप ने बताया कि कमेटी की काऊंसलिंग रिपोर्ट पर केस दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)