घर से दूध लेने निकला था नाबालिग, अचानक हुआ लापता...15 दिन पहले ही यूपी से आया था युवक

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 11:42 AM (IST)

रोहतकः रोहतक में नाबालिग युवक लापता होने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी गई है।  नाबालिग युवक   घर से दूध लेने के लिए निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा और ना ही अपने गांव गया। वह कुछ दिन पहले अपने चाचा के साथ यूपी से रोहतक आया था।

 उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के अहमदाबादगंज निवासी शादाब ने सिटी थाना पुलिस को किशोर लापता होने की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह पिछले करीब 2 साल से रोहतक के कच्ची गढ़ी मोहल्ला में किराये के मकान में रहता है। 15 अप्रैल को वह अपने गांव से अपने भतीजे करीब 16 वर्षीय अरमान को अपने साथ रोहतक लेकर आया था।

उसका भतीजा 29 अप्रैल तक उसके पास रहा।  29 अप्रैल की सुबह दूध लेने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार वालों ने अरमान की तलाश आरंभ कर दी, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। शादाब ने बताया कि अरमान कुल 9 भाई-बहन हैं, जिनमें से 3 बहने व 6 भाई हैं। अरमान से तीन बहन व 2 भाई बड़े हैं। वे अरमान को पढ़ाई करवाने के लिए यहां लेकर आए थे। इसलिए वे पहली कक्षा नाम लिखवाने वाले थे, लेकिन वह लापता हो गया। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके बच्चे की तलाश आरंभ कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static