Haryana में बेखौफ बदमाश! शराब ठेके के सेल्समैन को गोली मारी, फोन कर ठेकेदार से मांगी रंगदारी

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:29 AM (IST)

डेस्कः रोहतक के महम के गांव भैणी सुरजन में स्थित शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन मनोज को बुधवार शाम करीब 7 बजे गोली मार दी गई। घायल अवस्था में उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उसे एक गोली हाथ में और एक गोली पेट में लगी है।

शराब ठेकेदार अंशुल, निवासी राजीव कॉलोनी (सुखपुरा चौक), ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह "ग्लोबल श्री श्याम वाइंस" के अंतर्गत गांव सैमान और भैणी सुरजन में शराब के ठेके चला रहा है। ठेके के कारोबार में गांव भैणी सुरजन निवासी मनीष पहले उसका साझेदार था, लेकिन पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच साझेदारी टूट गई। इसके बाद मनीष ने रंजिश रखनी शुरू कर दी। अंशुल ने आरोप लगाया कि मनीष ने गांव सैमान निवासी कुख्यात अपराधी सुमित उर्फ छोटा से संपर्क किया और उसके माध्यम से फोन करवा कर उससे मंथली (हर माह वसूली रकम) की मांग की गई। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

घटना के दिन यानी 15 अक्टूबर को सेल्समैन मनोज ठेके पर मौजूद था। तभी मनीष, उसका भाई विकास और दो अन्य युवक वहां पहुंचे। विकास पहले से ठेके पर रैकी कर रहा था। मनीष और अन्य दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और मनोज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सुमित उर्फ छोटा उर्फ ढिल्ला, गैंगस्टर विकास उर्फ मटरी का भतीजा है। 

सुमित करीब 10 महीने पहले ही हिसार जेल से जमानत पर बाहर आया था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, छीना-झपटी, झगड़ा आदि के कुल 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यही नहीं, 20 मई 2025 को उसने महम-गोहाना रोड स्थित एक अन्य शराब ठेके पर भी फायरिंग करवाई थी। पुलिस ने सुमित उर्फ छोटा, मनीष, विकास व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।

मामले को लेकर थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा कि शराब ठेकेदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। CCTV फुटेज की जांच भी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static