पानीपत में ग्राहक बनकर आए बदमाश ने दुकानदार से की छीना-झपटी, 32 हजार रुपए सहित ले गया सामान
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 12:20 PM (IST)

पानीपत : आए दिन छीना-झपटी के मामले सामने आ रहे है जहां पानीपत जिले के समालखा कस्बे में गुलाटी रोड पर कन्फेक्शनरी की दुकान में ग्राहक बनकर आए बदमाश ने छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान से 390 रुपए का सामान सहित 32 हजार रुपए लेकर भाग गए।
बताया जा रहा है कि वह बदमाश पैदल आया था और बाहर गली में खड़े एक अन्य बाइक सवार के साथ बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कृष्णा कॉलोनी समालखा का रहने वाला है। उसकी गुलाटी रोड पर एसएस कन्फेक्शनरी के नाम से दुकान है। 16 जनवरी को वह अपनी दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान दुकान पर एक युवक आया। जिसने उससे 390 रुपए का सामान लिया और 2 हजार का नोट दिया। दुकानदार ने बाकी के 1610 रुपए उसे वापस कर दिए। इसी बीच युवक ने एक और आइटम मांगी। जैसे ही दुकानदार वह आइटम उठाने के लिए दुकान के भीतर की ओर मुड़ा तो उस युवक ने दुकान के गल्ले में रखे 30 हजार रुपए उठा लिए। इतना ही नहीं बदमाश ने उसके हाथ से 2 हजार का नोट भी झपट लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)