नकाबपोश बदमाशों ने PNB ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर किया हमला, 48 हजार रुपए लूट हुए फरार
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 12:36 PM (IST)

सिरसा : सिरसा जिले में लूटपाट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जहां 25 दिसंबर को रानियां से नानूआना मार्ग पर मैसर्ज प्यारेलाल गैस एजेंसी खारिया की एक गाड़ी के चालक से तीन नकाबपोश युवकों ने 45 हजार की नगदी छीन कर फरार हो गए थे। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। अब पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर हमला कर लूट का मामला सामने आया है।
संचालक ईश कुमार पुत्र ज्ञान चंद मेहता ने बताया कि वे अपने ऑफिस में काम कर रहा था इस दौरान नकाबपोश युवकों ने आकर अचानक उस पर हमला कर दिया और काउंटर में रखी 45 हजार की नकदी लेकर भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)