नशे में धुत युवकों ने की कंपनी के जीएम से मारपीट
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 10:34 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया में शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा कंपनी के जीए से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, घामड़ौज निवासी अजय सिंह राघव जेएमवी हुंडई कंपनी में जीएम है। वे 5 जून की शाम करीब पांच बजे वह अपनी कंपनी में थे। इसी दौरान एक युवक इनोवा गाड़ी लेकर आया और जबरन कंपनी में प्रवेश करने लगा। गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका तो युवक उससे गाली-गलौच करने लगा। शोर सुनकर जीएम भी बाहर आए तो युवक ने उन्हें भी गाली देनी शुरू कर दी और जबरन कंपनी में प्रवेश करने का प्रयास किया।
अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि कंपनी में प्रवेश करने से रोकने पर आरोपी ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया और उन्होंने भी मारपीट की। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- ''सपा 20 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी''