प्रशासन के साथ कब्जा हटवाने पहुंचे सरपंच समेत अन्य को पीटा, केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 08:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रशासन के साथ कब्जा हटवाने पहुंचे सरपंच समेत अन्य पर कब्जाधारियों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। फर्रूखनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में अलीमुद्दीनपुर निवासी सरपंच जयपाल यादव ने बताया कि उसे प्रशासन ने सूचना दी थी कि गांव में कुछ लोगों द्वारा किए गए कब्जे को हटवाना है। इस दौरान सरपंच जयपाल यादव सहित नरेश, मनोज, कृष्ण कुमार, पूर्व पंच बिरेंद्र, हरविंद्र मौके पर पहुंच गए। इस पर जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि कब्जाधारी सुनील, दिनेश, रविंद्र, धीरज, राकेश, गिरवर, देवेंद्र, अजीत, महेश, सुरेंद्र, सुनील, रोहताश, सुमित, अमित, ओमबती, सुनील, चरण सिंह, सुधर, सचिन, प्रवीण, संदीप, राजू, विकास, दौलत, सतपाल, तेजपाल, महिपाल, सूर्या, गोली, कपिल, किशोर, प्रवीण, राजेंद्र, बीर सिंह, वेदप्रकाश, सोनू, सुरेश, टल्लो, शीतला, नवीन, अशोक, मूर्ति, उमेद, राहुल, देवेंद्र, सोनू, जोनी, कृष्ण, धर्मदास, महाराज, मामनदास, सुंदर दास प्रशासनिक अधिकारियों से बहस कर रहे थे। जैसे ही वह अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।