इंस्टाग्राम पर युवती का फर्जी अकाउंट बनाने पर केस
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:36 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम मानेसर थाना एरिया में इंस्टाग्राम पर युवती का फर्जी अकाउंट बनाने पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए कार्रवाई कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-79 निवासी एक युवती ने बताया कि उसका इंस्टाग्राम पर सिंगिंग के लिए एक क्रिएटर अकाउंट है। बीती 25 अक्टूबर को उसने देखा कि किसी ने उसकी फोटो व नाम का प्रयोग करके इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया हुआ मिला। 26 अक्टूबर को उसने फर्जी अकाउंट के बारे में साइबर सेल में शिकायत दी थी। जिसके बाद 28 अक्तूबर को युवती को इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फर्जी अकाउंट मिला। इस अकाउंट में भी पीड़िता का नाम, फोटो व उसके सिंगिंग वीडियो का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।