ऑनर किलिंग- दूसरे धर्म के युवक के साथ प्रेम संबंधों में की थी युवती की हत्या
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 09:53 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): एक सप्ताह पहले गुरुग्राम के मानेसर थाना क्षेत्र में अर्धनग्न हालत में मिले युवती के शव मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। इस ब्लाइंड मर्डर में पहले युवती के प्रेमी को काबू कर पूछताछ की गई तो पुलिस को युवती के भाई पर संदेह हुआ। जिस पर पुलिस ने मृतका के भाई को पकड़कर पूछताछ की तो इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया। इस मामले में पुलिस ने मृतक युवती के भाई व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। युवती की हत्या दूसरे धर्म के युवक के साथ चल रहे प्रेम संबंधों के चलते किया जाना बताया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
युवती अपने गांव से भागकर वापस गुरुग्राम आ गई थी तो भाई ने दोस्त के साथ मिलकर उसकी घोंटकर हत्या कर दी थी। गत 13 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती का शव टीन की झुग्गी में पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो बाघनकी रोड पर युवती की अर्धनग्न लाश मिली। पुलिस ने इस हत्या को ऑनर किलिंग बताया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतका के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी बहन की गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद उसकी लाश को खींचकर ईंटों के मलबे में डाल दिया था। लाश की खींचतान में उसकी पजामी उतर गई थी। बहन को मारने का कारण पुलिस ने बताया है कि वह एक मुस्लिम लड़के से शादी करना चाहती थी। उससे शादी करने के लिए ही वह घर से भागी थी, लेकिन भाई के दोस्त ने लड़की को अपनी बातों में फंसाकर उसे मिलने बुला लिया। इसके बाद उसी की चुन्नी से उसका गला घोंट दिया था।
मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश में जिला एटा के गांव बाबसा की रहने वाली सुशीला (19 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं, एक आरोपी उसका भाई रविंद्र (28 वर्ष) है। जबकि, दूसरा आरोपी रविंद्र का दोस्त पुष्पेंद्र (30 वर्ष) है, जो आगरा के एत्मादपुर एरिया का रहने वाला है। पुलिस ने इन्हें गुरुग्राम के रामपुरा चौक से गिरफ्तार किया गया है। पंचगांव से पाड़ा रोड पर ग्वालियर गांव के पास खंडहरनुमा ईंट व टीन की झुग्गी में युवती का शव मिला था। उसके गले में चोट का निशान था। ऐसा लग रहा था जैसे उसकी हत्या कर यहां शव फेंका गया है। उसके दाहिने हाथ की कलाई पर गुड़िया लिखा हुआ था। आरोपी रविंद्र गुरुग्राम में निजी होटल में कुक है। वहीं, उसका आरोपी दोस्त पुष्पेंद्र गुरुग्राम में टायर की शॉप पर हेल्पर का काम करता है। आरोपी रविंद्र को पता चला कि उसकी बहन एक लड़के से विवाह करना चाहती है, तो वह बहन को गुरुग्राम से अपने गांव बाबसा ले गया। गत 1 दिसंबर को सुशीला गांव से भागकर गुरुग्राम आ गई। इसके बाद 9 दिसंबर को रविंद्र यहां सुशीला से मिला और घर जाने की बात कही, तो वह उसके साथ नहीं गई।
रविंद्र ने अपने साथी पुष्पेंद्र को बताया कि सुशीला बिना परिवार की मर्जी के एक लड़के से शादी करना चाहती है। तब इन दोनों ने सुशीला की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार, पुष्पेंद्र ने सुशीला को 10 दिसंबर को बोला कि वह उसकी शादी उसी के प्रेमी से करवा देगा। ऐसा कहकर सुशीला को उसने भरोसे में लिया और बुलाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। सुशीला युवक को अपना राखी भाई बताती थी। हालांकि, समाज और परिवार की नजरों के दूर दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप रहे थे। वे फोन पर बातें करते थे और छिपकर मिलते थे।