नूंह में पाक जासूसी और हवाला लेनदेन केस में एक और गिरफ्तारी

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 07:30 PM (IST)

नूंह ब्यूरो : पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी और हवाला के जरिए करोड़ों रुपए के लेन-देन के मामले में हरियाणा पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। रविवार-शुक्रवार की देर रात पुलिस ने इस प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित पुत्र सुच्चा सिंह निवासी वार्ड नंबर-3, खासा पट्टी, थाना मजीठा जिला अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी सुमित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस ताजा कार्रवाई के बाद इस केस में अब तक कुल छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 

वहीं सोमवार को पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद युवा वकील रिजवान निवासी बगांव खरखड़ी तावड़ू सहित अमृतसर के तीन अन्य आरोपियों को अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। पेशी से पूर्व सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। अदालत ने रिजवान व साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि रिजवान को सबसे पहले इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे 12 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था।

 

पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनमें संदिग्ध चैटिंग और वित्तीय लेन-देन से जुड़ा डेटा मिला है। पुलिस इस डेटा का तकनीकी विश्लेषण कर रही है और माना जा रहा है कि इसी के आधार पर जांच की दिशा आगे बढ़ाई जा रही है। हालांकि, दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील और रिजवान के परिजनों ने पुलिस दावों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि लंबे समय तक पुलिस कस्टडी में रखने के बावजूद किसी भी आरोपी से कोई नकदी, दस्तावेज या हवाला लेन-देन का ठोस सबूत बरामद नहीं हुआ है। उनका यह भी आरोप है कि रिजवान पूरी तरह निर्दोष है और उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।

 

जांच एजेंसी इस पूरे नेटवर्क के तार पाकिस्तान के खुफिया तंत्र से जुड़े होने की बात कह रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे व छापेमारी की संभावना जताई जा रही है। वहीं, आरोपियों के परिजन न्यायालय से निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static