पुश्तैनी मकान को बदमाशों ने किया ध्वस्त, मौके पर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व CM को देख खिसके पुलिस अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 01:11 PM (IST)

रोहतक: रोहतक के रेलवे रोड पर पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे लेकर एक परिवार के पुश्तैनी मकान को बदमाशों ने रात 3 बजे ध्वस्त कर दिया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और शहरी विधायक बीबी बत्रा पहुंचे।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और विधायक बत्तरा ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। जैसे ही भूपेंद्र हुड्डा मौके पर पहुंचे तो उन्हें देख पुलिस अधिकारी वहां से भाग गए। हुड्डा ने रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से बातचीत की। भूपेंद्र हुड्डा की सूचना पाकर मौके पर आलाधिकारी भी पहुंचे। करीब 6 महीने पहले भी इस मकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी।

PunjabKesari

बता दे कि करोड़ों की इस प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके बाद कुछ बदमाशों ने इसे ध्वस्त कर दिया। जहां पूर्व मुखंयमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे। एक परिवार का नीचे उतरने का रास्ता भी नहीं रहा, क्योंकि सीढियां दुकान में ही थी। तो हुड्डा ने अधिकारियों को तुरंत सीढ़ियां बनवाने के निर्देश दिए।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static