कंपनी कर्मी को बंधक बनाकर पांच लाख मांगे
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 07:42 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में एक कंपनी कर्मी को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पीडि़त को सकुशल छुड़ा लिया। वहीं कंपनी कर्मियों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, झज्जर जिले के गांव खातीवास निवासी भानसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके बेटे योगेश का किडनेप हो गया है और उससे फोन पर पांच लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को फोन पर ट्रेस किया और सेक्टर-14 स्थित बजाज फाइनेंस ऑफिस की पेंट्री से युवक को छुड़ा लिया। पुलिस को योगेश ने बताया कि वह भी इसी कंपनी में काम करता है।
उसके साथ ही अभिमन्यु, हरीश, प्रीतम व नरेंद्र भी काम करते हैंं। हरीश ने उसे काम के लिए 42 हजार रुपये दिए थे। जो उसने हरीश के अकाउंट में डाल दिए थे। वहीं अभिमन्यु ने उसे जो रुपये दिए थे, उसने 40 हजार रुपये व 29 हजार रुपये उसके अकाउंट में भी डाल दिए। आज इन सभी ने उसे ऑफिस की पेंट्री में बंधक बना लिया था और उससे रुपये मांग रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।