कंपनी कर्मी को बंधक बनाकर पांच लाख मांगे
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 07:42 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में एक कंपनी कर्मी को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पीडि़त को सकुशल छुड़ा लिया। वहीं कंपनी कर्मियों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, झज्जर जिले के गांव खातीवास निवासी भानसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके बेटे योगेश का किडनेप हो गया है और उससे फोन पर पांच लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को फोन पर ट्रेस किया और सेक्टर-14 स्थित बजाज फाइनेंस ऑफिस की पेंट्री से युवक को छुड़ा लिया। पुलिस को योगेश ने बताया कि वह भी इसी कंपनी में काम करता है।
उसके साथ ही अभिमन्यु, हरीश, प्रीतम व नरेंद्र भी काम करते हैंं। हरीश ने उसे काम के लिए 42 हजार रुपये दिए थे। जो उसने हरीश के अकाउंट में डाल दिए थे। वहीं अभिमन्यु ने उसे जो रुपये दिए थे, उसने 40 हजार रुपये व 29 हजार रुपये उसके अकाउंट में भी डाल दिए। आज इन सभी ने उसे ऑफिस की पेंट्री में बंधक बना लिया था और उससे रुपये मांग रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया