गुड़गांव- बदमाशों ने की अंधाधुध फायरिंग, कारोबारी की मौत, दो घायल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 08:04 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हयातपुर में कार्यालय पर साथियों संग बैठे शराब कारोबारी पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में शराब कारोबारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पूरा घटनाक्रम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि शराब ठेका लेने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश बाइक पर आए थे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

चश्मदीद प्रदीप कुमार और योगेश के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम को हुई। हयातपुर निवासी बलबीर यादव अपने कार्यालय पर मौजूद थे। बलबीर यादव ने झज्जर में शराब के ठेके का टैंडर लिया हुआ था। इसके अलावा उनका हयातपुर में क्रेन सर्विस का काम है। आज वह अपने कुछ साथियाें संग हयातपुर स्थित अपने कार्यालय पर मौजूद थे तो यहां दो बदमाश आए और उन्होंने यहां फायरिंग शुरू कर दी। कमरे में मौजूद पांच लोगों पर जब उन्होंने फायरिंग की तो उसमें तीन लोगों को गोली लगी जिसमें एक बलबीर की मौत हो गई जबकि दो अन्य रविंद्र और राम को गर्दन और पैर में गोली लगी है। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर आए तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी जिसमें वह बच गए।

 

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कमरे में कुछ लोग बैठे हुए हुक्का पी रहे हैं जबकि एक व्यक्ति सोया हुआ है। इसी दौरान एक युवक कमरे में प्रवेश करके गेट के पास ही खड़ा हो जाता है। जैसे ही उसका दूसरा साथी कमरे में आता है तो वह दोनों मिलकर उन सभी पर फायरिंग कर देते हैं। इसमें पलंग पर सोए हुए व्यक्ति को सीधे गोली लग जाती है। जबकि अन्य लोग उन बदमाशों पर कूदकर उन्हें पकड़ने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो जाते हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

 

गुड़गांव पुलिस प्रवक्ता  ASI संदीप की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर व्यवसायिक रंजिश में ही वारदात को अंजाम देना सामने आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static