जिम से लौट रहे स्क्रैप व्यापारी को बदमाशों ने गोलियों से भूना

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 09:14 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मार्केट में जूस पीने के लिए रुके स्क्रैप व्यापारी की दो बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। व्यापारी जिम से लौटने के बाद जूस पीने के लिए मार्केट में रुका था। इसी वक्त बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि इसमें चार गोलियां व्यापारी को लगी हैं। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस में आए थे।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। गोली लगने से घायल को नजदीकी डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही व्यापारी के परिजन व अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची सेक्टर-65 थाना पुलिस की टीम ने लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक तौर पर व्यवसाय की रंजिश में वारदात को अंजाम देना माना जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक, कादरपुर का रहने वाला अनुज कंस्ट्रक्शन साइट से स्क्रैप उठाने का काम करता था। वह सेक्टर-65 थाना एरिया में जिम जाता था। देर शाम को जब वह जिम से वापस अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में जूस पीने के लिए दुकान पर रुका। इसी दौरान दो बदमाश जोमैटो की वर्दी पहने हुए आए और उस पर फायरिंग कर दी। अनुज ने बचने का प्रयास किया, लेकिन एक के बाद एक लगातार चार गोलियां अनुज को लग गई जिसके कारण वह घायल होकर मौके पर तड़पने लगा। मौके पर जब भीड़ एकत्र होने लगी तो आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने अनुज को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

 

सूचना मिलते ही सेक्टर-65 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि बदमाश अनुज के पीछे जिम से ही लगे होंगे जिन्होंने मौका पाकर जूस की दुकान के पास ही उस पर वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने रेकी की होगी। फिलहाल आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वारदात के असल कारण क्या हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी वारदात का खुलासा हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static