गन प्वाईंट पर बैंक कर्मी से 22 हजार लूटे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 10:20 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सोहना शहर थाना एरिया में बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश गन प्वाईंट पर बैंक कर्मचारी से नकदी व टैब लूटकर फरार हो गए। बैंक कर्मी सोहना ढाणी से पैसे लेकर बैंक में जमा कराने के लिए ला रहा था। सोहना सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बड़ौत निवासी नवीन ने बताया कि वह बंधन बैंक में काम करते हैं। बुधवार सुबह वह गांव सोहना ढाणी से लोन की राशि 22 हजार 800 रुपये लेकर बैंक में जमा कराने के लिए ला रहे थे। इसी दौरान जब वह गांव से निकले तो उनकी मोटरसाइकिल के आगे अन्य मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने रास्ता रोक दिया। अचानक से एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। दूसरे युवक ने उससे 22 हजार 800 रुपये व टैब लूट लिया। पीडि़त का कहना है कि टैब बैंक की तरफ से दिया गया था। जांच अधिकारी एएसआई धर्मवीर ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static