जमानत पर आए रवि बॉक्सर हत्याकांड के आरोपी पर बदमाशों ने दनादन चलाई गोलियां, ताई ने लठ से किया मुकाबला
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 11:47 AM (IST)

भिवानी (पुनीत) : भिवानी जिले में आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने सोमवार को एक युवक पर दनादन गोलियां चलाई। यह युवक रवि बॉक्सर हत्याकांड में आरोपी है और जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने 10 गोलियां चलाई, जिसमें चार गोली युवक हरिकिशन उर्फ हरिया को लगी। उसने घर में भाग कर जान बचाई। उसे फिलहाल इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि गोलियों की आवाज सुनकर लठ लेकर गली में महिला आई, गोलियां चला रहे बदमाशों से भिड़ गई। एक युवक ने महिला की तरफ पिस्तौल भी ताना, लेकिन वह डरी नहीं। इसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग गए। हरिकिशन वारदात के समय घर के बाहर खड़ा था। दोनों बाइकों पर पीछे बैठे युवकों ने गोलियां चलाई और उसे मारने के लिए घर के गेट तक आए। लेकिन अंदर नहीं जा पाए।
गौरतलब है कि गोलीकांड का शिकार हुआ हरिकिशन उर्फ हरिया इन दिनों हत्या के एक मामले में जमानत पर घर आया हुआ था। उस पर रवि बॉक्सर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था। जिसके चलते इस सारे मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)