सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, साथी दबोचा
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 02:15 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में गुरुवार को अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई के दौरान एक कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं उसका साथी भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच कुंडली की टीम NH-44 पर गश्त कर रही थी, तभी उन्हें इनपुट मिला कि बहालगढ़ थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर को अंजाम देने वाले दो आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। टीम ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश समीर के पैर में गोली लगी, जबकि साजिद नामक दूसरा आरोपी फरार होने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया।

पुलिस ने एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है। घायल समीर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद हत्या और अन्य मामलों में दोनों आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होगी।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे और किसी गंभीर अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)