ज्वेलरी खरीदने के बहाने आए बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 गोलियां लगने से घायल हुआ ज्वेलर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 07:10 PM (IST)

गुरूग्राम: राजनगर एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ज्वेलरी खरीदने के बहाने आए बदमाशों ने एक दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में दो गोलियां ज्वेलर्स के पेट में लगी है, जिसे घायल अवस्था में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अलग-अलग गलियों से होते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाना पुलिस सहित क्राइम टीम व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ज्वेलरी देखने के बहाने दुकान में दाखिल हुए थे आरोपी
दरअसल राज नगर के रहने वाले त्रिलोक सोनी की ओम नगर क्षेत्र में शिव ज्वेलर्स के नाम से एक ज्वेलरी शॉप है। मंगलवार दोपहर को वह अपनी दुकान में बैठे थे कि तीन युवक आए जिन्होंने घर में शादी होने की बात कहते हुए ज्वेलरी दिखाने को कहा। बताया जा रहा है कि जैसे ही त्रिलोक सोनी उन्हें ज्वेलरी दिखाने लगे तो उनमें से एक बदमाश ने त्रिलोक सोनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर जब आसपास के दुकानदार बाहर आए तो देखा कि एक बदमाश ज्वेलर्स को गोली मार रहा है और ज्वेलर्स मदद के लिए लोगों को पुकार रहा है। इसके बाद आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए।
आपसी रंजिश के चलते ज्वेलर को मारने की नीयत से चलाई गई गोलियां
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे समेत आसपास की दुकानों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली शुरू कर दी है। पुलिस ने कई दुकानों की सीसीटीवी की डीवीआर को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश ज्वेलर्स को गोली मारने के इरादे से ही वहां पहुंचे थे। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि आरोपियों ने लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था या नहीं। ऐसे में पुलिस को शक है कि आरोपियों ने किसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया हो सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

बाइडेन की मंजूरी के बाद एक्शन, अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया चीन का जासूसी गुब्बारा

गुब्बारा मार गिराए जाने पर तिलमिलाया चीन, अमेरिका को दी चेतावनी...गहरा सकता है तनाव

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह