तीन बदमाशों ने युवक से लूटे 15 हजार व पर्स, ईंट से सिर पर किया वार
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 12:52 PM (IST)

यमुनानगर: संतपुरा रोड से मधु चौक की तरफ जा रहे पुराना हमीदा निवासी दिलीप सिंह को दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने उसके सिर में ईंट से वार कर घायल कर दिया और उसके पास से 15 हजार रुपये व पर्स लूट लिया। बदमाशों ने उसकी वीडियो भी बनाई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुराना हमीदा निवासी दिलीप सिंह ने शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह दस बजे वह अपने बाइक पर निजी काम से संतपुरा रोड से मधु होटल के पास जा रहा था। उसके पास 15000 रुपये थे, तभी वहां दो बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवा ली और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान एक बदमाश ने उसके सिर पर ईंट से वार किया। जिससे उसका सिर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद बदमाश उसके पास से 15 हजार रुपये की नकदी व उसका पर्स छीन कर फरार हो गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति कोविंद ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई

मधुसूदन महाराज: जगन्नाथ जी से जुड़ा ये राज लोगों को बताया नहीं जाता

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दो जुलाई को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं