पानीपत: बदमाशों ने युवक से मारपीट कर की लूटपाट, स्कूटी पर दोस्त संग जा रहा था घर
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 11:46 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के हाली पार्क के पास बदमाशों ने स्कूटी सवार दो युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट और छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में भरत ने बताया कि वह पुराना कोर्ट कंपाउंड के सरकारी क्वार्टर में रहता है। वह अपने दोस्त अंकित गर्ग के साथ स्कूटी पर अपने घर जा रहा था। रास्ते में हाली पार्क के गेट के सामने उसका एक पहचान का युवक अपने 4-5 अन्य बदमाशों के साथ खड़ा था। उनके वहां पहुंचते ही आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। रुकते ही उन पर हमला कर दिया। इसी बीच उसके गले से एक तोला सोने की चेन व कमीज से 1400 रुपए की नकदी भी बदमाश छीन ले गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)