बैंक पैसे लेने आए युवक को बदमाशों ने मारी गोली, फिर पैसे लेकर हुए फरार, FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 01:08 PM (IST)

कैथल: गांव पबनावा में एक युवक को गोली मार कर 20 हजार रुपए लूट लिए गए। युवक और उसके पिता ने ये राशि बैंक से निकाली थी। कार में सवार युवकों ने बैंक से कुछ दूरी पर ही इनको घेर लिया और गोलियां चला दी। ढांड थाना में पुलिस ने 4 युवकों पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

ढांड थाना में दी गई शिकायत में गांव पबनावा निवासी राजकुमार ने बताया कि वह और उसका छोटा बेटा गुरमीत मंगलवार को बाइक पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लिए निकले थे। तभी वहां मौजूद सतीश ने फोन पर सूचना दी की वो घर से निकल गए हैं। सूचना संजीव, सुनील व रमेश को दी गई। पबनावा बैंक शाखा से उन्होंने घर के काम के लिए 20 हज़ार रुपए बेटे गुरमीत ने अपने खाते से निकलवाए। ढांड थाना के ASI जोगींद्र सिंह ने बताया कि 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static