स्नेचरों के हौंसले बुलंद, थाने से चंद कदमों की दूरी पर छीना युवक से फोन
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:45 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस द्वारा भले ही ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाकर अपराधियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा हो, लेकिन गुड़गांव में वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार बदमाशों ने सदर थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, वरुण बिष्ट ने शिकायत में बताया कि बुधवार को सुभाष चौक पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।