महिला से मोबाइल छीनकर खाते से 55 हजार निकाले

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 06:27 PM (IST)

गुडग़ांव,  (ब्यूरो): सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में स्नेचर द्वारा महिला से मोबाइल छीनकर महिला के खाते से 55 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में जाहनवी शरण ने बताया कि वह ऑर्चिड पेटल सोसाइटी सेक्टर-49 में रहती हैं। 10 मार्च को वह ब्रह्मकुमारीज सेेंटर से पैदल अपने घर फोन पर बात करते हुए जा रही थी। जब वह साउथ एंड गोलचक्कर के पास पहुंची तो बाइक पर आए दो युवकों ने उनका आईफोन छीन लिया और फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने घर पहुंचकर अपने पति से बात की और मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो पाया कि आरोपियों ने उनके बैंक खाते से करीब 55 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static