यमुनानगर में लापता किशोरी घर में बैड के अंदर मिली बेसुध, अस्पताल में भर्ती...मामला जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 11:31 AM (IST)
यमुनानगर/प्रतापनगर : प्रतापनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से 3 दिन पहले लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी सोमवार को अपने ही घर में बैड के अंदर बेसुध हालत में मिली। परिजनों ने तुरंत उसे बैड से बाहर निकालकर अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसका इलाज किया गया।
बताया गया कि किशोरी 24 जनवरी को अचानक घर से लापता हो गई थी। बाद में किशोरी के सामान से एक नोट बरामद हुआ जिसमें उसने लिखा था कि वह अपनी मर्जी से जा रही है और वापस नहीं आना चाहती। नोट में उसने साहिब नामक युवक के साथ रहने की बात लिखी थी और यह भी चेतावनी दी थी कि यदि उसे उसके पास नहीं भेजा गया तो वह जान दे देगी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। प्रतापनगर थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने साहिब के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की इंटरनैट के माध्यम से साहिब से दोस्ती हुई थी। आरोप है कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इसी बात को लेकर बेटी और परिवार के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद वह घर से चली गई थी। किशोरी की मां ने बताया कि सोमवार सुबह वह घर का काम निपटाकर आराम करने के लिए बैड पर लेटी, तभी बैड के नीचे से कुछ आवाज आई। जब उन्होंने बैड के अंदर देखा तो बेटी वहां बेसुध पड़ी थी। किशोरी ने होश में आने के बाद बताया कि वह 2 दिन तक इधर-उधर भटकती रही, इसके बाद घर लौट आई थी। उस समय घर पर कोई नहीं था। ठंड लगने पर वह बैड से कंबल निकालने लगी तभी अचानक बेहोश होकर बैड के अंदर गिर गई। करीब 1 घंटे बाद होश आने पर उसने बैड खटखटाया तो परिजनों को इसकी जानकारी मिली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)