Haryana Congress के इस विधायक का फिर झलका दर्द, बोले- मैंने CM की तारीफ की इसलिए...
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 12:46 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में कुरुक्षेत्र के विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हुए विवाद में हरियाणा कांग्रेस शीर्ष नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेताओं का समर्थन करने पर सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का दर्द एक बार फिर झलका है।
दरअसल, कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि शायद कांग्रेस के नेता उन्हें अपना नहीं समझते है। जब भी उनके साथ ज्यादती हुई है तब कोई भी उनके साथ नहीं आया है। कांग्रेस के किसी भी नेता ने उनका साथ नहीं दिया और सभी यह देखकर खामोश रहे।
क्या लिखा कांग्रेस विधायक ने
कांग्रेस के विधायकों के साथ जाजती हुई हमारी लीडरशिप ने मोर्चा खोलकर उस जाजती के खिलाफ बोलने का काम किया अच्छी बात है। अपने लोगों के लिए स्टैंड भी लेना चाहिए पर शायद मुझे कांग्रेस के नेता अपना नहीं समझते क्यूंकि मैंने मुख्यमंत्री की तारीफ की इसलिए मेरे साथ जब भी सरेआम जाजती हुई जनता की लडाई लडते समय तो पार्टी के किसी नेता ने साथ नहीं दिया सब देखकर भी खामोश रहे कोई बात नहीं उनकी इच्छा।मैंने तो केवल एक पॉजिटिव राजनीति को आगे बढ़ाने का काम किया अगर किसी ने हमारे इलाके का भला किया तो शुक्रिया करना क्या गलत मैंने कौनसा भाजपा जॉइन कर ली?? मैं भी सिरसा की जनता के द्वारा दिए हौसले से काम करता हूँ और हमेशा से सिरसा वालों के आशिर्वाद से उनके हक्कों की लड़ाई हौसले से लड़ता आया हूं और अपना संघर्ष जारी रखूंगा कोई नेतागण साथ दें ना दें।
|
कांग्रेस विधायक ने की थी सीएम सैनी की तारीफ
बता दें कि कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ की थी, जो कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को नाग्वार गुजरा था। वहीं, सिरसा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को विधायक सेतिया ने गोभीखोद तक कह दिया था। ऐसे में जब नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद का उम्मीदवार हारा तो कांग्रेस नेताओं ने गोभी के पकोड़े बांटे थे।