धमकी मिलने व स्पैशल को विधायक मामन सुरक्षा की बात खान ने नकारा, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 09:01 AM (IST)

गुड़गांव: फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने सोशल मीडिया पर चल रही धमकी मिलने व उनकी अचानक सुरक्षा बढ़ाते हुए गुड़गांव शिफ्ट करने की बात को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसा किसी तरह का इनपुट नहीं है। उनके पास पहले जैसी ही सुरक्षा है। दरअसल सोशल मीडिया पर विधायक मामन खान की अचानक सुरक्षा बढ़ाने की बात सामने आई थी जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें नूंह के भादस आवास से गुड़गांव के मालीबू टाऊन स्थित आवास पर शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं उनके साथ 16 स्वैट कमांडो तैनात किए गए हैं। यह भी माना जा रहा है कि एक गैंग के गुर्गों का मामन खान को ट्रैक करने का इनपुट था। उन्हें मिल रही धमकियों के कारण सुरक्षा मुहैया करवाए जाने का निर्णय लिया गया है लेकिन बातचीत के दौरान मामन खान ने स्पष्ट कर दिया कि उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं है।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की तरफ से 31 जुलाई, 2023 को हरियाणा के गृह में ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी। नल्हड़ स्थित नल्हेश्वर मंदिर से यात्रा निकलने के बाद तिरंगा पार्क के पास पथराव हो गया था। इसके बाद पूरे मुंह शहर ही नहीं, बल्कि पड़ोसी जिलों में भी हिंसा फैल गई थी। हिंसा में होमगार्ड के 2 जवानों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। गौरक्षक मीनू मानेसर, बिट्टू बजरंगी और कांग्रेस विधायक मामन खान पर हिंसा भड़काने का आरोप था।