Haryana Nuh Violence Case: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की जमानत पर सुनवाई आज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 11:17 AM (IST)

नूंह (अनिल महोनिया): हरियाणा के नूंह हिंसा मामले  में जेल में बंद विधायक मामन खा की जमानत पर आज सुनवाई होगी। ये सुनवाई एडीजे अजय शर्मा की अदालत में हो रही है, जिसके लिए वकील कोर्ट परिसर पहुंच चुके हैं।  जमानत के बावजूद मामन खान फिलहाल जेल में ही थे, क्‍योंकि उनकी अभी दो मामलों में जमानत होना बाकी है। 

बता दें कि  शनिवार को विधायक मामन खान के वकील ताहिर हुसैन देवला और अन्‍य ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी।  सिविल जज संदीप दुग्गल की अदालत ने सुनवाई करते हुए जमानत पर फैसला सुनाया। मामन खान को फिलहाल एफआईआर संख्‍या 137 और 148 में राहत नहीं मिली है. यही कारण है कि फिलहाल मामन खान की जमानत पर सुनवाई आज फिर से है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static