100 साल के हुए टोहाना के ये विधायक, ईमानदारी की मिसाल देता है पूरा हरियाणा

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 12:02 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): लगभग 44 साल पूर्व टोहाना के विधायक बने चौधरी कर्मसिंह डांगरा ने अपने जीवन के सौ साल पूर्ण कर लिए है, क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए कर्मसिंह आज भी जनता के प्रति समर्पित है। पूर्व विधायक  व उनके परिजनों द्वारा उनके 101वें जन्मदिवस पर परिवार के लोगों द्वारा पौधारोपण का कार्य भी किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है।

संघर्षशील रहा है जीवन
पूर्व विधायक कर्मसिंह के पौते रमेश व सत्यवान ने बताया कि उनके दादा ने 14 अगस्त को 101 वर्ष के हो गए है जो परिवार व क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि उनका जीवन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के समय से संघर्ष का रहा है तथा समाजहित के कार्य किए है।  14 अगस्त को पूर्व विधायक चौधरी कर्मसिंह का जम्न्म हुआ जो पूर्ण रूप से समाज के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने बताया कि उनके दादा जी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के साथ उनके संघर्ष के साथी रहे।

उन्होंने बताया कि उनके दादा 1950 से 1986 तक हिसार सैंटल को-आपरेटिव बैंक के डायरेक्टर रहे, 1968 से 1969 तक हिसार सैंट्रल को आपरेटिव के चेयरमेन बने, 1952 से 1957 तक गांव डांगरा के पंचायत मैबंर रहे, 1951 से 1953 तक सैशन जज हिसार के एसेसर रहे, 1956 से 1961 तक एडवाईजर कमेटी के मैंबर रहे, 1950 से 1971 तक गांव डांगरा के सरपंच चुने गए, 1960 से 1971 ब्लाक समिति टेाहाना के मैंबर चुने गए, 1960 से 1970 तक मार्केट कमेटी टोहाना के सदस्य, 1971 से 1976 तक मार्केटिंग सोसाईटी टोहाना के डायरेक्टर चुने गए, 1972 से 1977 तक ग्राम पंचायत डांगरा के सदस्य रहे, सन् 1977 से 1082 तक पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जनता पार्टी से टोहाना विधानसभा से विधायक रहे,  1982 में आप चौ. देवी लाल पार्टी के हिसार जिला अध्यक्ष रहे, 1986 मे चौ. देवी लाल के आह्वान पर न्याय युद्ध में दिल्ली तक पैदल यात्रा की और 1987 से 1988 तक हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किये गए व 1989 से 1991 तक पार्टी के स्टेट कार्यकारिणी के सदस्य रहे। 1988 से 1992 तक नेशनल सीड कापरेशन आफ इंडिया के डायरेक्टर रहे, 1992 से अब तक पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है।

विचारों से लोग हुए प्रभावित
सत्यवान व रमेश ने बताया कि उनके दादा ने सदा ही सादा जीवन व्यतीत किया है तथा अपने विचारों से लोगों को प्रभावित किया। स्वर्गीय प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल अनेक कार्यो में निर्णय लेने के लिए पूर्व विधायक चौधरी कर्मसिंह से सलाह मुश्वरा जरूर करते है जिसके बाद उसे लागू किया जाता था। उन्होंने बताया कि उनके दादा की सादगी और ईमानदारी की मिसाल पूरे प्रदेश व क्षेत्र में दी जाती रही है।


दादा के जन्मदिवस पर दिल्ली के लिए होंगे रवाना
किसान नेता रमेश डांगरा ने बताया कि उनके अपने दादा ने अपने कार्यकाल के दौरान हर वर्ग की आवाज को उठाया तथा क्षेत्र को प्रगति पर ले जाने का काम किया। रमेश ने बताया कि वह किसान आंदोलन में शुरू से जुडा हुआ है तथा शनिवार को वह जन्मदिवस पर साईकिल लेकर टिक्करी बार्डर के लिए रवाना होगा ताकि किसानों की आवाज को बुलंद किया जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static