विधायक रघुवीर सिंह ने बाढ़ प्रभावित कादयान का किया दौरा, सरकार से 40 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 04:41 PM (IST)

रोहतक (प्रवीन कुमार धनखड़) : बेरी विधानसभा से मौजूदा विधायक एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर रघुवीर सिंह कादयान ने हलके के गांवों का दौरा कर जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लिया। बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के कारण झज्जर जिले के छुड़ानी गांव में जलभराव की वजह से करीब 800 एकड़ में लगाई गई धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

 रघुवीर सिंह कादयान ने सरकार से बर्बाद फसलों की गिरदावरी कराकर किसानों को 40 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने गांव से जल निकासी के पुख्ता बंदोबस्त करने और ड्रेन के किनारे ऊंचे करने की भी मांग की है, ताकि आने वाले समय में किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण बेरी हल्के के करीब दर्जन भर गांव में जलभराव की स्थिति से लोग बेहद परेशान हैं। सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति झज्जर जिले के गांव छुड़ानी गांव की है। जहां करीब 800 एकड़ फसल जलमग्न होने के कारण बर्बाद हो गई है। किसानों ने कर्ज लेकर और खून पसीने की गाढ़ी कमाई से खेतों में धान की फसल लगाई थी। बरसाती पानी ज्यादा आने के कारण उनकी फसल पानी में डूब गई और पूरी तरह से बर्बाद हो गई। विधायक रघुवीर सिंह कादयान ने किसानों की फसल बर्बाद होने का जिम्मेदार सरकार और स्थानीय प्रशासन को ठहराया है। उनका कहना है कि यहां बड़ा घोटाला हुआ है।  बरसात से पहले किसी भी ड्रेन की सफाई सही ढंग से नहीं करवाई गई और जो ड्रेन किनारे ऊंचे उठा कर बनाई जानी थी वो खुदाई करके बना दी गयी।

रघुबीर सिंह कादयान का कहना है कि पिछले लंबे समय से किसानों की फसलें ऐसे ही डूबती आ रही हैं। लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। ना तो ड्रेन की सही ढंग से सफाई करवाई गई और ना ही ड्रेन के किनारों को ऊंचा किया गया, अब भी पानी निकासी के कई पंप बंद पड़े हैं।

वहीं विधायक कादयान ने सरकार से किसानों को जल्द से जल्द 40 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि खरीफ की फसल तो खराब हो ही चुकी है। रबी की फसल भी किसान शायद इस जमीन में ना उगा पाएं, इसलिए किसानों की समस्या के समाधान करने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ही समस्या की ओर तुरंत ध्यान देने की मांग की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static