टैब खरीद के मुद्दे पर निर्दलीय विधायक ने सरकार को घेरा
punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 07:59 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा है कि अगर कोई भी स्कूली विद्यार्थी ने टैब में कोई अवांछित सॉफ्टवेयर, यूट्यूब तथा फेसबुक आदि चलाने का प्रयास किया, तो उनका टैब काम नहीं करेगा और टैब में पढ़ाई से संबंधित लोड किए गए, सॉफ्टवेयर खत्म हो जाएंगे। हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानसभा में महम के विधायक बलराज कुंडू ने टैब खरीद में हुई, धांधली का मुद्दा सदन में उठाया। कुंडू ने कहा कि धांधली के साथ एक ही कंपनी से पांच लाख टैब खरीदे गए हैं। यह टैब बहुत स्लो चल रहे हैं। इन टैब में हर तरह की अवांछित सामग्री भी ओपन हो रही है।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा टैब के सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ की खबरों के बाद बदलाव कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चा अपने टैब को ट्रैक करके यूट्यूब आदि चलाएगा या कोई अवांछित डाउनलोडिंग करेगा, तो उसके शिक्षा से संबंधित सॉफ्टवेयर क्रप्ट हो जाएंगे और काम नहीं करेंगे। जिससे बच्चा पकड़ा जा सकेगा। अब तक 620 करोड़ रुपये की लागत से 32 जीबी मेमोरी वाले पांच लाख टैब खरीदे जा चुके हैं। इनकी खरीद में समूची प्रक्रिया का पालन किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
पूर्व विधायकों पर मेहरबान हुई नायब सैनी सरकार, पैंशन में किया गया इजाफा...जानें अब कितना मिलेगा पैसा
