कार रेंटल कंपनी के ड्राइवरों में हुई बहस खूनी संघर्ष में बदली

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कार रेंटल कंपनी में कार्यरत दो ड्राइवरों के बीच हुई बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। वारदात देर रात को उस वक्त हुई जब एक ड्राइवर अपने अन्य साथियों के साथ आग जलाकर हाथ सेंक रहा था। तभी एक अन्य ड्राइवर हुक्का भरने के लिए आया और दोनों में बहस हो गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस को दी शिकायत में कंझावला दिल्ली के रहने वाले नरेंद्र ने बताया कि वह अजय कार रेंटल पर बतौर ड्राइवर कार्यरत हैं। 30 नवंबर की देर रात को वह आग जलाकर एक अन्य ड्राइवर विकास व कंपनी के गार्ड हाथ सेक रहा था। तभी अंकित नामक युवक हुक्का भरने के लिए आया। उसी समय प्रवेश भी आ गया और आपस में बात करते हुए उनके बीच बहस हो गई। बहस के दौरान अंकित और प्रवेश ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। इसी दौरान वह कमरे पर चला गया। बाद में वह और विकास व एक अन्य सुमित के साथ अंकित और प्रवेश को समझाने के लिए उसके कमरे पर गए और गाली गलौज दोबारा न करने के लिए समझाया जिस पर उन्होंनेअपनी गलती मान ली और मामला शांत हो गया।

 

देर रात करीब एक बजे परवेंद्र उनके ऑफिस पर अपने दोस्तों प्रवेश, अंकित, सोनू, नितिन और अन्य के साथ आया और खाना खा रहे विकास पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे डंडे और कुर्सियों से मारा। जब यहां सुपरवाइजर श्रवण कुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने सुपरवाइजर को भी मारा और उसे भी कमरे से बाहर निकालकर इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इसकी सूचना सुपरवाइजर ने पुलिस को दी जो मौके से घायलों को सिविल अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती कराया। मारपीट के दौरान आरोपियों उसके गले से चांदी की चैन व नकदी भी छीन ली और फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 190, 191(2), 351(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static