मिलने नहीं दिया तो DLF निवासी करने लगे प्रदर्शन, CM ने खुद रुकवाया काफिला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने के लिए आज डीएलएफ के निवासी पहुंच गए। यहां सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जिसके बाद वह लोग स्वतंत्रता सेनानी भवन के बाहर प्रदर्शन करने लगे। इनमें कुछ लोग ऐसे भी थे जिनकी आंखों से आंसू भी छलक रहे थे। ऐसे में जब बैठक के बाद मुख्यमंत्री का काफिला यहां से गुजरने लगा तो मुख्यमंत्री की नजर इन लोगों पर पड़ी। आंखों से आंसू छलकते देख सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने काफिले को रुकवा लिया। लोगों से मुलाकात कर उनकी व्यथा जानी और हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, पिछले दिनों डीएलएफ में नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए मकानों को सील करने के लिए जिला नगर योजनाकार ने नोटिस जारी किया था। करीब 4 हजार मकानों को नोटिस देकर इन्हें सील किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी। इस पर लोगों ने डीटीपी व प्रशासनिक अधिकारियों से इस पर रोक लगाने की गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा जिसके बाद लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया। दिए गए समय अवधि के पूरा होने के बाद डीटीपी अमित मंधोलिया अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई शुरू करने लगे तो सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी।
हालांकि अधिकारियों ने उन्हें साफ कर दिया था कि अगर वह लोग अपने मकानों में किए गए बदलाव को नक्शे के मुताबिक रीस्टोर कर लेंगे तो उन्हें सीलिंग का दंश नहीं झेलना होगा। वहीं, डीटीपी ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा है। ऐसे में लोगों को आशा है कि एक बार फिर उनके आशियाने पर सीलिंग की गाज गिर सकती है। यह सीलिंग कार्रवाई न हो इसके लिए वह मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे। लोगों का कहना है कि डीएलएफ बिल्डर उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार लोगों की मदद करें। जिसको लेकर लोगों ने सीएम सैनी को ज्ञापन सौंपा तो वही मुख्यमंत्री ने भी मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।