अंबाला जेल में फिर मिले मोबाइल, कानून व्यवस्था पर सवाल

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 06:02 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला सेंट्रल जेल में फिर से मोबाइल व बैटरी मिलने का मामला सामने अाया है।  पुलिस ने अप्रैल माह में लगभग ऐसे 8 मामले दर्ज कर चुकी है जिसमे ज्यादातर आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं। जेल प्रशासन ने थाना बलदेव नगर में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। 
PunjabKesari
अधिकारी का कहना है कि जिस जगह से सेंट्रल जेल के अंदर मोबाइल फैंके जाते थे उस जगह पर जाते थे उस जगह पर सेक्टर 1 में पुलिस का नाका लगा दिया जाता है ताकि हर अाने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। उनका कहना है कि अागे से एेसी वारदात न हो इसलिए जेल के पीछे नाका लगाया जाएगा ताकि एेसे अपराध करने से रोका जा सकता है

इससे पूर्व अप्रैल माह में जेल के अंदर मोबाइल मिलने की 8 घटनाएं हो चुकी है और इस में संलिप्त आरोपियों को पकड़ा भी जा चुका है उनका कहना है कि आगे से ऐसी वारदात ना हो इसलिए जेल के पीछे नाका लगाकर आरोपियों को ऐसे अपराध करने से रोका जा सकता है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static