2 जिलों में ‘मोबाइल वैन’ करेगी बीमारियों का निपटारा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 01:13 PM (IST)

सिरसा(ब्यूरो): जिला प्रशासन इन दिनों एक ऐसी फाइल पर फोकस किए हुए है जो केंद्रीय मंत्रालय की ओर से अप्रूव्ल व एस्टीमेट के लिए सिरसा भेजी हुई है। यदि सब कुछ शीघ्र ही कम्पलीट हो गया तो सिरसा और फतेहाबाद के लोगों को अपने रोगों का भेद लगाने के लिए किसी अन्य शहर में नहीं जाना पड़ेगा, चूंकि मोबाइल वैन से ही उनके रोगों का निपटारा उनके घर के दरवाजे पर हो जाएगा। यह योजना सिरसा के सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने तैयार की है। इस योजना के संदर्भ में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भी लिखा था।

यह लिखा पत्र
सांसद चरणजीत सिंह ने कुछ समय पूर्व एक पत्र केंद्र सरकार के पास भेजा था। जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि उनके संसदीय क्षेत्र सिरसा और फतेहाबाद में अधिकांश ऐसे लोग मौत का शिकार हो जाते हैं। जिन्हें अपने रोगों के बारे में समय पर पता नहीं लगता और जब उन्हें इसकी जानकारी मिलती है तब तक सम्बंधित रोगी मौत के करीब होता है। इनमें ज्यादातर कैंसर के रोगी होते हैं, ऐसे में लोगों को बीमारियों से निदान और समय पर ही किसी भी रोग का भेद देने के लिए गांवों में मोबाइल बस सेवा शुरू की जाए और इसमें तमाम चिकित्सीय सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएं। इस पत्र के बाद ऊपर से एक फाइल जिला प्रशासन के पास भेजी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static