भाकियू दशहरे के दिन जिला स्तर पर फूंकेगी मोदी का पुतला : चढूनी

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 08:53 AM (IST)

शाहाबाद मारकंडा : 3 कानूनों के विरोध में दशहरे के दिन 25 अक्तूबर को भारतीय किसान यूनियन जिला स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर रोष जताएगी। यह फैसला रविवार को शाहाबाद की नई अनाज मंडी स्थित किसान विश्रामगृह में भाकियू की बैठक दौरान लिया गया। इस अवसर पर जिला प्रधान यमुनानगर संजू गुदियाना, संगठन सचिव हरदयाल सुडल, अम्बाला प्रधान मलकीत सिंह, अम्बाला-1 प्रधान सुखविंद्र सिंह, जयसिंह जलबेहड़ा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना सहित अनेक लोग मौजूद थे।

पत्रकारों से बातचीत में गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भाकियू ने एक कार्यक्रम घोषित किया था जिसके अंतर्गत 3 नवम्बर को पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गाों पर 6 घंटे के लिए जाम लगाना था लेकिन 3 नवम्बर को बरोदा उप-चुनाव के साथ-साथ बिहार में भी चुनाव है इसलिए इस कार्यक्रम की तिथि की घोषणा जल्द ही किसान संगठनों से राय करने के बाद घोषित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static