अग्निपथ के जरिए सेना को कमजोर कर रही मोदी सरकार- विधायक जगबीर मलिक

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 03:13 PM (IST)

गोहाना(सुनील): ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आहवान पर आज, प्रदेशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं दवारा सत्याग्रह किया जा रहा है। सोनीपत जिले के गोहाना के एसडीएम ऑफिस के बहार भी गोहाना व् बरौदा हलके के विधायकों के नेत्र्तव में दस से एक बजे तक सत्यग्रह किया गया। इस दौरान गोहाना हलके के विधायक जगबीर मलिक ने कहा अग्निपथ योजना युवाओ के भविष्य के लिए खिलवाड़ करने वाली योजना है। युवाओं के भविष्य को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने आज गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध किया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार से जल्द से जल्द इस योजना को वापस लेने की मांग की।

कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने कहा कि मोदी सरकार आज घमंड में है। इसी के चलते वे देश के खिलाफ नए-नए कानून लेकर आ रहे हैं। इस सरकार की नीतियों से देश की जनता परेशान है। अग्निपथ योजना भी युवाओ के भविष्य को ख़राब कर देगी और आने वाले समय में देश की सेना इतनी कमजोर हो जाएगी कि उसमें देश के लिए लड़ाई करने का जज्बा ही नहीं रहेगा। इस तरहे की भर्ती का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। जगबीर मलिक ने कहा कि आज देश के बॉर्डर पर मजबूती की जरूरत है। हमारे देश के बॉर्डर पर चीन की सेना हमलावर है और लगातार कब्जा कर रही है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस पर कोई बयान नहीं दे रहे है। ऐसे में जहां सेना को मजबूत करने की जरूरत है, वहीं सरकार इस योजना को लागू कर देश की सेना के साथ खिलवाड़ करना चाहती है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static