मोहनलाल बडोली का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- कुछ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने कमजोर बूथ पर की फर्जी वोटिंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 04:38 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के लोकसभा चुनाव में 5 सीट पर बीजेपी को मिली हार को लेकर पार्टी अलग-अलग स्तर पर समीक्षा कर रही है। विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय शेष रहने के कारण हर कोई हार के कारण जानकर उन्हें दूर करने की कोशिश करने में लगा है।ऐसे में हमने सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी रहे और मौजूदा विधायक मोहन लाल बडौली से खास बातचीत की। 


जवाहर लाल नेहरू की तरह नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मोहन लाल बडौली ने कहा कि नेहरू केवल दो बार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने थे। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने बिना किसी संकोच के बताया कि उस समय जनता में कांग्रेस का वातावरण था कि कांग्रेस के कारण देश आजाद हो पाया, जिसका जवाहर लाल नेहरू को लाभ मिला। 2014 के चुनाव की तुलना में इस बार कम सीट मिलने पर बड़ौली ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी के राष्ट्रवादी विचार हर आम व्यक्ति तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं।
इसीलिए आज किसान, मजदूर, युवा और गृहणी हर वर्ग बीजेपी के साथ जुड़ा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद जनता ने दिया है,  जिसके लिए वह जनता का आभार व्यक्त करते हैं। 

5 से 6 के बीच हुई फर्जी वोटिंग
हरियाणा में पिछली बार की तुलना में सीट कम आने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मोहन ब़डौली ने कहा कि इसके कारणों की समीक्षा की गई है। समीक्षा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके कारण बताए हैं, जिसमें में ये निकलकर सामने आया है कि मतदान वाले दिन 5 से 6 बजे के बीच कुछ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने बीजेपी के कमजोर बूथ पर फर्जी वोटिंग करवाई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कभी भी कोई व्यक्ति बड़ा नहीं होता, बल्कि बीजेपी एक विचार को लेकर चलती है। बड़ौली ने दावा किया कि हरियाणा में फिर से जनता के साथ संवाद कर प्रदेश में सत्ता की हैट्रिक बनाई जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static