Haryana: बेरोजगारी पर विपक्ष के सवालों पर मोहनलाल बडोली का जवाब, बोले- 25 हजार युवाओं को दी नौकरी, 50 लाख का हमारा लक्ष्य
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 01:23 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा में विपक्ष लगातार सरकार पर युवाओं के साथ दगा करने का आरोप इसलिए लगा रहा है, क्योंकि हरियाणा में युवा बेरोजगारी के आरोप सरकार पर लगा रहे हैं और विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगा हुआ है। आज सोनीपत पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि पिछले साल जब हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आई, तो उन्होंने एक साथ कई हजार युवाओं को नौकरी दी और अब अपने संकल्प पत्र के तहत युवाओं को आईएमटी खोलकर युवाओं को रोजगार देने का काम हो रहा है, तो उन्होंने कई मुद्दों पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 150 जयंती पर पूरे देश ने मैराथन आयोजित की जा रही है और रन फॉर यूनिट के तहत सोनीपत में भी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने एक साथ दौड़ लगाई। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया और बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
50 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य हमारा: बडोली
वहीं, मोहनलाल बडोली ने बेरोजगारी पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पिछले साल जब हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आई तो उन्होंने एक साथ 25 हजार युवाओं को नौकरी दी और अब अपने संकल्प पत्र के तहत युवाओं को आईएमटी खोलकर युवाओं को रोजगार देने का काम हो रहा है। 50 लाख नौकरियां देने का हमारा लक्ष्य है और इस पर सरकार काम कर रही है।
एनडीए गठबंधन बिहार में सरकार बनाने जा रही: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बिहार चुनाव पर हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने एक बार फिर दावा किया कि एनडीए गठबंधन बिहार में सरकार बनाने जा रही है ,विकास कार्यों पर वहां की जनता भरोसा कर रही है और 6 और 11 नवंबर को एनडीए के पक्ष में ड वोट डालेगी और राहुल गांधी और तेजस्वी की जोड़ी चुनाव हराने के बाद नहीं दिखेगी तो राहुल गांधी को मोहनलाल बडोली ने विदेशी ताकतों का प्रवक्ता बताया है राहुल गांधी पाकिस्तान, अमरीका जैसे देश का प्रवक्ता है।