मोहनलाल बडोली ने किया सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर दौरा, हजारों यात्रियों से मुलाकात कर की वोट की अपील
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 05:37 PM (IST)
सोनीपत(सन्नी मलिक) : लोकसभा भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली ने अपना जनसंपर्क अभियान सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर चलाया और सुबह 6:30 से लेकर 8:30 तक प्रत्येक ट्रेन में यात्रियों से मुलाकात कर अपने लिए वोट की अपील की। मोहनलाल बडोली ने कहा कि दैनिक की रेल यात्रियों से गांव में कार्यक्रम के दौरान मुलाकात नहीं हो पाती इसलिए आज रेलवे स्टेशन पर मुलाकात करने और वोट की अपील के लिए पहुंचे हैं।
मोहनलाल बडोली ने दावा करते हुए कहा है कि अबकी बार 400 पार और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को लेकर लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद चुनाव में और ज्यादा गति मिली है और भारतीय जनता पार्टी एक बड़े बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। मोहनलाल बडोली ने कहा कि 10 साल में भारतीय जनता पार्टी ने विकास के कार्य किए हैं और जो कार्य अभी बचे हुए हैं उनको भी पूरा किया जाएगा।
10 साल में मोदी सरकार ने 50 नई ट्रेनें चलाने का कार्य किया है, वहीं रेलवे स्टेशन के यात्रियों से कुछ नई मांगे भी आई है जिनका निदान जल्दी करवाया जाएगा।