सोनीपत में राज्यमंत्री गौरव गौतम का राहुल गांधी पर हमला, EVM गड़बड़ी की स्क्रिप्ट लिखते हैं कांग्रेस नेता
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 08:33 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। आज यानी गुरुवार को सोनीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा सरकार में युवा मंत्री गौरव गौतम मौजूद रहे। इस बैठक में राज्यमंत्री ने लोगों की जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इसके निपटाने के आदेश दिए।
इस दौरान मंत्री गौरव गौतम ने 15 समस्याओं में से 13 का मौके पर ही निपटारा किया और बाकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का वायदा किया। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा और पंजाब में चंडीगढ़ पर चल रहे विवाद पर कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक है। इसके साथ ईवीएम की गड़बड़ी को उन्होंने राहुल गांधी हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की ओर से ये स्क्रिप्ट लिखी गई है।
विनेश फोगाट के पोस्टर पर कही ये बात
जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के सत्र में गैरहाजिर रहने पर गुमशुदगी के पोस्टरों पर राज्यमंत्री ने कहा कि ये जुलाना की जनता तय करेगी आखिरकार उन्होंने कैसा जनप्रतिनिधि चुना है और ये उनका अंदरूनी मामला है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)