मोल की बहु: बिहार से खरीदी 14 साल की नाबालिग, गर्भवती होने पर हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 07:07 PM (IST)

भिवानी : बवानीखेड़ा क्षेत्र से मानव तस्करी और बाल विवाह का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बिहार के मधुबनी जिले की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का डेढ़ लाख रुपये में सौदा कर एक युवक से शादी करा दी गई। मामला तब उजागर हुआ जब किशोरी 5 माह की गर्भवती हो गई।

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि लगभग 8-9 महीने पहले उसकी जबरन शादी कराई गई थी। गर्भवती होने के बाद गांव की आशा वर्कर ने ससुराल वालों से मिलकर उसका सरकारी अस्पताल में गर्भपात करा दिया। महिला चिकित्सक की ओर से दी गई सूचना के बाद पुलिस ने नाबालिग को रेस्क्यू कर जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। फिलहाल उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।

मानव तस्करी की आशंका 

इस पूरे प्रकरण में मानव तस्करी की आशंका भी जताई जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि बिहार के कई गांवों से नाबालिग लड़कियों को खरीदकर लाया जाता है और उनका विवाह करा दिया जाता है। गर्भवती होने पर अवैध गर्भपात तक कराया जा रहा है। जिला बाल कल्याण समिति ने इसे गंभीर मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मामला मानव तस्करी और अवैध गर्भपात से जुड़ा हो सकता है- समिति सदस्य

समिति के सदस्य सतेंद्र संवर ने कहा कि यह मामला न केवल बाल विवाह, बल्कि मानव तस्करी और अवैध गर्भपात से भी जुड़ा हो सकता है। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूई के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनीत ने बताया कि लड़की का गर्भपात अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में हो गया था। आशा वर्कर पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

आरोपी पति पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है- थाना प्रभारी

बवानीखेड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आशा वर्कर की भूमिका भी सामने आई है, जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static