महम में नगरपालिका कार्यालय की छत पर रखी टंकी में मृत मिला बंदर, पड़ गए थे कीड़े
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 12:59 PM (IST)

महम (कपिल) : स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी खुद कितने जागरूक हैं इसकी बानगी आज देखने को मिली। जहां डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया का लार्वा ढूंढने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम महम नगरपालिका कार्यालय पहुंची।
एक टंकी में मरा हुआ था बंदर
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जब नपा कार्यालय की छत पर पहुंची तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। छत पर रखी सभी टंकियों के ढक्कन गायब मिले। टीम को कई जगह पर डेंगू मच्छर का लार्वा मिला। यही नहीं एक टंकी में तो बंदर मरा हुआ पड़ा था। जो पानी में सड़ चुका था और बंदर का शव पानी से फूला हुआ था।

हैल्थ इंस्पेक्टर ने नगर पालिका सचिव व सेनेट्री इंस्पेक्टर को दिया नोटिस
स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील कुमार अहलावत ने पानी की टंकी में बंदर का शव और लारवा को देखकर काफी हैरानी जताई और तुरंत नगर पालिका सचिव नवीन नांदल से मिलकर उनके सामने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की साफ सफाई की विशेष जिम्मेवारी होती है। नगर पालिका की छत पर पानी की टंकियों पर ढक्कन न होना और उनमें बंदर का शव पड़ा हुआ मिलना व डेंगू का लारवा मिलना न केवल कानून की अवहेलना है बल्कि लोगों के और कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हैल्थ इंस्पेक्टर ने इसको लेकर न केवल नाराजगी जाहिर की बल्कि नगर पालिका सचिव नवीन नांदल व सेनेट्री इंस्पेक्टर ब्रह्मजीत को नोटिस भी दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि नगर पालिका में करीब 10 पानी की टंकियां रखी हुई हैं, जिनमें से किसी भी टंकी पर ढक्कन नहीं है। इन टंकियों का पानी ही दैनिक उपयोग में लिया जा रहा था। जो काफी गंभीर मामला है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)