Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन तक रहेगा Monsoon का असर, आज इन 7 जिलों में बारिश का Alert
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 08:41 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में मानसून 30 जुलाई तक रहेगा। इस वजह से गुरूवार यानी आज दक्षिण हरियाणा में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पंजाब में भी 6 दिन मानसून रहेगा।
जानें आज कहां-कहां बारिश
मौसम विभाग ने सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश की चेतावनी दी है। इनके तावड़ू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, लोहारू, तोशाम, झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, सिवानी, हिसार, आदमपुर, नाथ़ूसर चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रतिया, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, सिरसा, डबवाली, जगाधर और छछरौली में बादल गरजने के साथ 30-40KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी।
बताया जा रहा है कि हरियाणा में 25 व 26 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश, लेकिन 27 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। इस दौरान बीच-बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)