8 अगस्त को शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ फैसला
punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 07:19 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): गुरुवार को हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कुल 11 एजेंडे रखे गए थे। इस बैठक में फैसला हुआ कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त को शुरू होगा। हालांकि सत्र की अवधि का को लेकर फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
नगर परिषद के टैक्स पर लगाई जाएगी स्टांप ड्यूटी
कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने के बाद खेल मंत्री संदीप सिंह ने बैठक के एजेंडों के बारे में जानकारी दी। संदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इसी के साथ बैठक में नगर परिषद के टैक्स में स्टांप ड्यूटी लेने की बात पर भी सहमति बनी है। इसके अनुसार नगर परिषद में अब टैक्स में 2 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी ली जाएगी। इसमें एक प्रतिशत पार्षद को तो वहीं एक फीसदी जीएमडी व वाईएमडी के पास जाएगा।
हरियाणा पुलिस में भर्ती होंगे स्पेशल जवान
खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि कैबिनेट बैठक में हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस अफसरों की भर्ती को लेकर भी फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस में पूर्व सैनिकों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को एक साल के लिए भर्ती किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित