हंगामेदार रहेगा मानसून सत्र; तैयारी के साथ सत्ता व विपक्ष होंगे आमने सामने, नूंह हिंसा व CET के मुद्दे रहेंगे हावी

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 07:07 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का शुक्रवार 11 बजे से आगाज होगा। चुनावी वर्ष में होने वाली इस मानसून सत्र को लेकर विपक्ष तमाम मुद्दों पर सत्ता पक्ष पर आक्रामक दिखेगा। हालही में हुई नूह हिंसा, हरियाणा में आई बाढ़, युवाओं के रोजगार से जुड़े व सीईटी मामला विपक्ष का मुख्य हथियार रहेगा। वहीं प्रदेश सरकार अपनी नीतियों-योजनाओं को लेकर अपनी पीठ थपथपाती हुई नजर आएगी। दोनों तरफ से विधायक दल की बैठकर बुलाकर अपनी अपनी पुरजोर तैयारी कर ली गई है। यानि यह सत्र अन्य सत्रों के मुकाबले काफी हद तक हंगामेदार रहेगा। यह तय माना जा रहा है कि चुनाव बिल्कुल सर पर है। ऐसे में सदन का माहौल गर्म रहेगा। इसलिए जनता के सामने उनके हितैषी होने का दावा हर दल करता हुआ नजर आएगा।

तीन दिन चलेगा सदन, सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौंबद

कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) द्वारा निश्चित की गई सत्र की तीन दिन की अवधि में तीखी नोक झोक होना तय है। इस सत्र को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने को लेकर हरियाणा-पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के शीर्ष नेताओं को आदेश जारी किए गए हैं। सत्र की व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज मौजूद रहे। गुप्ता के अनुसार सत्र के लिए 61 विधानसभा सदस्यों द्वारा 396 स्टार और 259 अनस्टार यानि कुल 655 सवाल आए हैं। इसके साथ ही 19 कॉलिंग अटेंशन मोशन और एक नॉन ऑफिशियल रेजोल्यूशन भी प्राप्त हुआ है।

इतने कम समय में नहीं उठा सकते जनहित से जुड़े सभी मुद्देः हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इतने कम समय में जनहित से जुड़े सभी मुद्दे नहीं उठाए जा सकते है। कांग्रेस सत्र का समय बढ़वाना चाहती थी। लेकिन इस पर बात नहीं बन पाई। वहीं हुड्डा ने  दावा किया कि इस बार सरकार को उनकी भरपूर नाकामियां गिनवाई जाएंगी। जिस प्रकार से सरकार की सोची समझी साजिश के तहत प्रदेश में हिंसा करवाने का काम हुआ। उसके बाद बेकसूरों को जानबूझकर फंसाया जा रहा है और कसूरवार सरकार की शय में हैं।  इस बात को लेकर सरकार को आईना दिखाएंगे। सीईटी जैसी पॉलिसी किस प्रकार से युवाओं के लिए घातक साबित हो रही है यह भी जनता विपक्ष के मुंह से सुनेगी। बाढ़ की स्थितियां सरकार की कमजोरी-लापरवाही के चलते पैदा हुई और उसके बाद किसी प्रकार के इंतजामात सरकार नहीं कर पाई, यह सब मुद्दे सरकार को जीरो साबित करने के लिए बहुत हैं।

पूरी तैयारी के साथ सरकार को घेरने की तैयारीः किरण चौधरी

पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि हम हर बार पूरी तैयारी के साथ सरकार को घेरने का काम करते हैं। पूरे तथ्यों के साथ हर बात को रखते हैं। लेकिन सरकार के लोग पूरी तरह से बेशर्म बने हुए हैं। प्रदेश का युवा बेरोजगार है। प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रोजाना आए दिन नई-नई घटनाएं नए-नए तरह के क्राइम बढ़ रहे हैं। पड़ोसी राज्यों से नशे की तस्करी युवाओं की जवानी को खा रही है। हाल ही में इस प्रकार से जो भी घटना घटी, इस पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए था।

जनता के लिए लड़ाई लड़ना विपक्ष का धर्मः प्रियंका हुड्डा

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका हुड्डा ने विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनता की आवाज सड़क पर -विधानसभा में और संसद में उठाती रही है। जनता के लिए लड़ाई लड़ना विपक्ष का धर्म है और अपने कर्तव्यों का निर्माण आज केवल कांग्रेस पार्टी ही कर रही है। हरियाणा में कांग्रेस एकमात्र विपक्ष है और कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी मुद्दों पर गहन विचार विमर्श और चर्चा हुई है। हम इस बार जनता के सामने सरकार की असलियत और सोच लाकर रहेंगे। सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। हर क्षेत्र में सरकार कमजोर साबित हुई है। ब्यूरोक्रेसी हावी है। जनता त्रस्त है और आगामी चुनाव में इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा।

'गब्बर' का दावा किसी भी मुद्दे पर विपक्ष नहीं होगा हावी

प्रदेश के गृह-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हर बार विधानसभा में विपक्ष पर पूरी तरह से आक्रामक नजर आने वाले नेता हैं। इस बार भी उन्होंने सत्र से पहले संबंधित अपने विभागों के अधिकारियों से बैठक करके आंकड़ों सहित पूरी जानकारियां प्राप्त की है। उन्होंने दावा किया है कि लगातार सरकार की नीतियां-सोच जनता को लाभान्वित कर रही हैं। नूंह मामले में सरकार की कार्रवाई पूरी तरह से संतोषजनक हैं। हरियाणा पुलिस ने पूरे दमखम से कसूरवारों को गिरफ्तार किया है। केवल एक सोच के साथ कि कोई निर्दोष फंस ना जाए और दोषी बच ना सके। पुलिस पूरे तथ्यों- सबूतों के साथ अपना काम कर रही है। विपक्ष कहीं भी किसी भी मुद्दे पर सरकार पर हावी नहीं हो सकेगा।

वॉकआउट करता नजर आएगा विपक्षः प्रवीण अत्रेय

डीआईजीपीआर विभाग में मीडिया सेक्रेटरी प्रवीण अत्रेय ने मौजूदा विपक्ष को पूरी तरह से झूठ की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि गरीब-शोषित-वंचित समाज को उनके अधिकार देने वाली सरकार पर उंगली उठाकर यह लोग जनता के सामने अपनी सच्चाई को ला रहे हैं। आज प्रदेश का युवा खर्ची-पर्ची में विश्वास करने की बजाय नौकरी की तैयारी में लगा नजर आता है। युवाओं को उनकी काबिलियत अनुसार बिना किसी सिफारिश नौकरियां मिल रही हैं। सैकड़ो नीतियां-योजनाएं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चलाई जो आज घर बैठे ऑनलाइन लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। जनता आज अपनी कोई भी समस्या सीधा मुख्यमंत्री तक पोर्टल के माध्यम से पहुंच रही हैं और उनके समाधान हो रहे हैं। किसान- मजदूर-व्यापारी हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। अपराध का ग्राफ घटा है। लोग खुश हैं। लेकिन विपक्ष इससे परेशान नजर आ रहा है। सरकार की पोल खोलने के दावे करने वाले यह लोग विधानसभा से वाकआउट करते नजर आएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static