29 व 30 जून तक हरियाणा में पहुचेगा मानसून, कुछ दिनों में तामपाम में हो सकती है बढोतरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 01:58 PM (IST)

हिसार (विनोद): आने वाले समय में हरियाणा पंजाब में 29 व 30 को मानसून हरियाणा पंजाब में पहुच जाएगा । 20 जून के बाद हरियाणा में परिमान की बारिश शुरु होगी जिससे किसानों व आम लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और किसानों को बारिश से खेती की फसलों में लाभ पहुंचेगा। 

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एमएल खिचड ने बताया कि मई माह में 6-7  विभोक्ष आए थे  जिसके कारण ताममान में काफी गिरावट आई थी। तापमान में गिरावट काहरियाणा पंजाब में देखने को मिला था। उन्होंने बताया कि जो पिछले दिनों में बारिश हुई थी 31 मई के बाद जो बारिश हो रही है हरियाणा में दो दिनों मे हलकी बारिश देने को मिलती है क्लाऊट बनाने के कारण बारिश हो रही है जून महीने में मानसून आना था परंतु मानसून नही पहुचा है अभी समय लग सकता है। 

उन्होंने बताया कि वे भारत मौसम विभाग के अतरगर्त के दिशा निर्देशो से काम कर सकते है इसके तहत नई गाइडलाइने आती है। 2 और 3 जून को मानसून को देखने को मिल सकता है और इसके बाद तापमान में बढोतरी देखने को मिल सकती है और 29 व 30 जून तक  मानसून पूरी तरीके से हरियाणा पंजाब में जाएगा। परिमान मानसून की बारिश 20 जून को आएगा उसके आने के बाद मौसम में अच्छा इफेक्ट रहेगा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया हरियाणा में कपास  बिजाई पूरी हो गई है धान की नरसरी तैयार की जा रही है बारिश आने से फायदा होगा। गन्ना की फसल में लाभ मिलेगा और गबार बाजरे के लिए फायदे मंद है 3 जून को बाद तापमान में बडोतरी होगी। 20 जून के बाद ही अच्छा मानसून करने की उम्मीद कर सकते है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static