पटौदी अदालत में मोनू मानेसर के वकील ने लगाई जमानत की अर्जी, 16 अक्टूबर को होगी बहस
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 04:59 PM (IST)

फरीदाबादः पिछले दिनों नासिर-जुनैद हत्याकांड में आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिस मुकदमें में हरियाणा पुलिस ने मानेसर को गिरफ्तार किया है, उसका एफआईआर नूंह साइबर क्राइम थाने में दर्ज है। इस मुकद्दमे में फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और मोनू मानेसर के वकील एलएन पाराशर जमानत की अर्जी लगाई है, जिसकी सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी ।
गौरतलब है कि मोनू को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया था। जिसकी पैरवी करने के लिए एडवोकेट पाराशर कामा जिला भरतपुर की अदालत पहुंचे थे, उसके बाद किसी अन्य मुकदमे में हरियाणा की पटौदी थाना पुलिस आरोपी मोनू मानेसर को राजस्थान से लाई थी और यहां भी पराशर ने ही उसकी पैरवी की।
अब 11 अक्तूबर को पटौदी अदालत में पुन: मोनू को दोबारा पेश किया जाएगा। एडवोकेट पाराशर ने कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है जल्द मोनू को नूंह की अदालत से जमानत मिलेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)