FMDA के लिए 878.23 करोड़ का बजट स्वीकृत करने मंत्री मूलचंद ने सीएम का जताया आभार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 07:38 PM (IST)

चंडीगढ़/ फरीदाबाद (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को वर्ष 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री ने 878.23 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। इस पर परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने मुख्य मनोहर लाल का धन्यवाद दिया है।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एफएमडीए की चौथी बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा फरीदाबाद के विकास को लेकर की गई घोषणाएं की गईं। जिसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा वह दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद विकास के क्षेत्र में नंबर वन शहर बनेगा।
परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भविष्य की जनसंख्या वृद्धि और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकताओं की कल्पना करते हुए शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार, नागरिक सेवाओं को बढ़ावा और बेहतर पर्यावरण में योगदान देने के लिए तैयार की गई प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)