दिल्ली NCR के 25 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 03:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर-46 के एचएसवी ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल को ईमेल के जरिए देर रात करीब साढ़े 12 बजे यह धमकी भेजी गई। इसमें विस्फोटक को अलग-अलग क्लासरूम में काली पॉलीथीन में छिपाए जाने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने यह ईमेल केवल गुड़गांव के एचएसवी स्कूल को ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के करीब 25 स्कूलों को दी है। सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस सहित बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पूरा स्कूल एक साथ तो खाली नहीं कराया गया, लेकिन एक-एक कर क्लासरूम को खाली कराया गया और जांच की गई। करीब दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब साढ‍़े 12 बजे सुसाइड बाई शॉटगन के नाम से स्कूल में एक ईमेल आई। इस ईमेल का टाइटल स्कूल में बम दिया गया। मेल भेजने वाले ने यह बताया कि उसने क्लासरूम में कई विस्फोटक डिवाइस लगाए हैं। यह सभी डिवाइस काले रंग की पॉलीथीन में हैं। इसके साथ ही मेल भेजने वाले ने कहा कि उस वक्त उसे काफी खुशी होगी जब बम फटेगा और चारों तरफ चीख पुकार होगी और हर कोई मरेगा। जब यह खबर पूरी मीडिया में चलेगी तो उसके बाद वह भी सुसाइड कर लेगा। इसके लिए चाहे वह अपना गला काटे अथवा कलाई काटे। इसके साथ ही उसने यह मानसिक तनाव और ओवर वेट को लेकर भी जिक्र करते हुए कहा कि वह इससे जूझ रहा है और कोई भी उसका इलाज नहीं कर पा रहा इसलिए वह चाहता है कि हर कोई इससे जूझता रहे।

 

सुबह जब स्कूल प्रबंधन ने ईमेल को चेक किया तब तक स्कूल में छात्र -छात्राएं आ चुके थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवायड को बुलाया। एक-एक कर क्लासरूम को खाली कराकर जांच करनी शुरू कर दी। करीब दो घंटे तक चली जांच के बाद जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं, पुलिस की मानें तो ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिस तरह से ईमेल में बीमारी का जिक्र किया गया है उससे लगता है कि कोई व्यक्ति अत्याधिक वजन बढ़ने और मानसिक रोग के कारण परेशान है जिसने यह ईमेल भेजी है जिसका मकसद केवल दूसरों को परेशान करना था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

 





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static