पशु चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 08:03 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों में पशु चाेरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले पांच हजार के इनामी बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गुरुग्राम की टीम ने काबू कर लिया है। आरोपियों को उत्तर प्रदेश के शामली एरिया से काबू किया गया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
एसटीएफ गुरुग्राम के इंचार्ज अनिल छिल्लर के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को इनामी बदमाश शामली निवासी नबिया को उसके घर से काबू किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे झज्जर के एक मामले में झज्जर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी ने फर्रुखनगर और पटौदी क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है जबकि दिल्ली में पुलिस पर हमला, हत्या का प्रयास का केस दर्ज है।